क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

dhani app se loan kaise ledhani app se loan kaise le

Dhani app se loan kaise le? indiabulls dhani app personal loan

हेलो दोस्तों , Loan kaise le आर्टिकल सीरीज के इस भाग में आपके लिए Dhani app se loan कैसे le बारे में बताने आए है । आपको पता ही है के आज कल सभी के खर्चे ज्यादा है और अपनी जरूरते पूरी करने के लिए आदमी लोन लेता है । पर Digital india में लोन भी डिजिटल तरिके से मिलता है । अब आपको पुराने तरिके की तरह bank me loan apply करने की जरूरत नहीं है और नहीं कोई Loan paper work करना होता है । बस आपका Loan verification bhi online होता है और आपको लोन मिल जाता है । जैसे के आप जानते ही है के हमने पिछले आर्टिकल में Navi mobile app se loan kaise le के बारे में बताया था । इस आर्टिकल में हम आपको Dhani app kya hai ? Dhani app se loan kaise le ? अदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे । Dhani app se loan kaise le in hindi में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े ।

धनी loan app क्या है? What is Dhani loan app ?

यह indiabulls Dhani बहुत पुरानी कंपनी है। जिसकी शुरुआत 1999 में हुई थी। इसके अध्यक्ष और संस्थापक समीर गहलोत हैं। और वर्तमान में इसके सीईओ अजीज मित्तल हैं।

यह भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। उनका मुख्य काम रियल एस्टेट का कारोबार है। जो होम लोन, कंज्यूमर फाइनेंसिंग और सिक्योरिटीज देने का काम करता है। इसका मुख्यालय गुड़गांव है।इंटरनेट का उपयोग बढ़ रहा है। इसलिए कंपनी ने फैसला लिया और एक धनी ऐप लॉन्च किया। क्योंकि धानी कंपनी पहले से ही कर्ज देती रही है। इस आधार कार्ड के 1000. 15 लाख से रु. दिया जाता है।

Dhani app भारत के लोन देने वाली सबसे बढ़िया एप्स है और इसके द्वारा कंपनी ने लाखों लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक अनेकों प्रकार के लोन प्रदान किए हैं I Dhani App का मुख्य काम लोगों को अनेकों प्रकार के लोन प्रदान करना है इसके अलावा आप चाहे तो पर गेम खेल कभी पैसे कमा सकते हैं I इस प्रकार की भी फीचर्स इस एप्स में उपलब्ध हैं I यहां पर आपको स्वस्थ संबंधित किसी प्रकार की दिक्कत है तो यहां पर आपको अनेकों प्रकार के डॉक्टर से संपर्क करने का भी ऑप्शन दिया जा रहा है I जहां से आप संपर्क कर अपनी स्वस्थ संबंधी समस्या का निराकरण भी कर पाएंगेI

Dhani app आपको कितने प्रकार के लोन प्रदान करती है?

  • बिजनेस लोन 
  • पर्सनल लोन 
  • कार लोन
  • टू व्हीलर लोन
  • ट्रैवल लोन
  • एजुकेशन लोन
  • शादी के लिए लोन
  • मेडिकल लोन
  • होम रिनोवेशन लोन

लोन लेने के डॉक्यूमेंट ( Required documents to get loan from Dhani App )

Dhani app के द्वारा कितने रुपए का लोन आपको मिल सकता है ?

धनी एप अंतर्गत आप न्यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 15 lakh का लोन प्राप्त कर सकते हैं I

dhani app loan ब्याज दर कितना देना होगा ? Dhani app loan interest rate

दोस्तों आप जब भी किसी बैंक या फाइनेंसियल संस्था से अगर आप लोन ले रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान जरूर देना होगा कि आप को महीने में या साल में कितना ब्याज दर देना होगा क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जब हम लोन की राशि लेते हैं तो हमें लोन की राशि से अधिक ब्याज दर चुकाना पड़ जाता है I
जो हमारे लिए नुकसान का सौदा साबित होता है I इसलिए अगर आप कहीं से भी लोन ले रहे हैं तो ब्याज दर के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी आपको लेनी चाहिए I
जहां तक धनी एप से लोन लेने की बात है तो यहां पर आपको लोन के मुताबिक ब्याज दर देना पड़ता है I पर 12 से 15% का ब्याज दर आपको देना पड़ सकता है इस बात पर निर्भर करता है कि आप तो यहां से लोन कितना ले रहे हैं I

Dhani app से लोन लेने पर चुकाने की समय अवधि क्या है-

Dhani एप्स के द्वारा अगर आप लोन लेते हैं तो यहां चुकाने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने का समय दिया जाता है I कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप यहां से लोन की राशि कितनी ले रहे हैं I उसके अनुसार ही आपको चुकाने का समय दिया जाएगा I

अधिक जानकारी के लिए आप indiabullsdhani.com पर जा सकते हैं। या आप चाहें तो Dhani Customer Care Helpline no 18604193333 पर कॉल करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Dhani app se loan kaise le step by step

धनी एप के द्वारा लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल करना होगा जिसका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दे रहा हूं –

  • सबसे पहले आप ही से आपको गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करेंगे I
  • अब आप इस ऐप को ओपन करेंगे I
  • अब आपको अपना अकाउंट यहां पर create करना होगा जिसमें आपको आवश्यक जानकारी में जैसे ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और आवश्यक डॉक्यूमेंट हो गए उसे भी आपको वहां पर डालना होगा।
  • फिर आपके मोबाइल में से अंको का ओटीपी आएगा उसे आप डालेंगे और फिर पाई कर देंगे इस प्रकार आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा I
  • लॉगिन होने के बाद आपको पहले Dhani KYC Complete करना है . इसके बाद ही Dhani app se loan lene के लिए एलिजिबल हो पाएगे।
  • इसके बाद आपको डैशबोर्ड पर बहुत से ऑप्शन दिखाई देगी , अप्पको लोन ऑप्शन पर क्लीक करना है ।
  • इसके बाद आपके सामने लोन के प्रकार की लिस्ट खुल जाएगी. जैसे:- Personal Loan, Car Loan, Travel loan, Medical Loan, two-wheeler loan
Dhani App se loan kaise le Step 1
  • अगर आपको Personal Loan चाहिए तो personal Loan को सेलेक्ट करें।
  • अब इसमें information भरे. loan, month, job, salary, जो भी हैं. वो सब सही-सही भर दीजिये. फिर Next बटन दबा दीजिये।
Dhani App Se loan Apply Step 2
  • इस तरह आपकी पूरी जानकारी प्रपात होने के बाद Dhani Cibil Score check करता है ।
  • यदि आप ऋण लेने के लिए सहमत हैं, तो आपसे बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड जैसे विवरण मांगे जाएंगे। जो कंपनी के पास आपके खाते में पैसे ट्रांसफर कर देगा।
  • इस तरह से आप सिंपल तरिके से धनि अप्प से लोन प्रपात कर सकते है ।

Dhani app customers helpline number

अधिक जानकारी के लिए धनी ऐप की ऑफिशल वेबसाइट indiabullsdhani.com पर visit कर सकते हैं या Customer Care Helpline no. 18604193333 पर Call कर सकते

सवाल- जवाब (FAQ)

धानी एप्लीकेशन से लोन कैसे लें?

धनी ऐप से लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, जीमेल और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। आधार कार्ड और पैन कार्ड के अलावा किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। 3. धनी लगाने के 3 मिनट के भीतर ऋण प्राप्त किया जा सकता है और ऋण राशि 2-3 मिनट के भीतर आपके वॉलेट में स्थानांतरित कर दी जाती है।

मुझे धनी ऐप के माध्यम से कितना ऋण मिल सकता है?

धनी आवेदन के अनुसार आपको कम से कम 50 हजार का ऋण मिल सकता है, जिसकी अवधि 1 से 4 वर्ष है, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको लगभग 12% का ब्याज देना होगा। एक बार नंबर सत्यापित हो जाने के बाद, आपको 4 अंकों का पासवर्ड प्रदान किया जाता है ताकि आप बाद में ऐप में लॉग इन कर सकें।

धनी फ्रीडम कार्ड क्या है?

धनी फ्रीडम कार्ड आपको स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं और मुद्दों से मुक्ति देता है।ग्राहक बिना किसी ब्याज के 5 लाख रुपये तक का क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं और एक निश्चित मासिक शुल्क का भुगतान करके 24 घंटे डॉक्टरों तक अप्रतिबंधित पहुंच प्राप्त कर सकते हैं।

धनी ऐप का मालिक कौन है?

समीर जहलौत इस कंपनी के अध्यक्ष हैं। इस कंपनी के संस्थापक कौन है? इंडियाबुल्स के सीईओ अजीत मित्तल हैं। धानी ऐप इंडियाबुल्स ग्रुप द्वारा बनाया गया भारत में अपनी तरह का पहला ऐप है।

यदि धनी ऋण का भुगतान नहीं किया जाता है तो क्या होगा?

धनी वनफ्रीडम क्रेडिट का भुगतान न करने पर आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है। आपकी निर्धारित चुकौती तिथि के 7 दिनों के बाद आपसे जुर्माना लगाया जाता है।

Is Dhani App approved by RBI?

धनी वनफ्रीडम कार्ड एक रुपे संचालित कार्ड है जिसे आरबीआई द्वारा अनुमोदित किया गया है। यह एक चिप और पिन के साथ आता है, जो सुरक्षित और सुरक्षित लेनदेन के लिए आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार उच्चतम स्तर की सुरक्षा प्रदान करता है।

क्या मुझे 1 घंटे में तत्काल ऋण मिल सकता है?

हां, आप केवल अपना ऑनलाइन केवाईसी पूरा करके धनी वनफ्रीडम क्रेडिट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में केवल 2 मिनट का समय लगता है। केवाईसी करते समय सुनिश्चित करें कि आपके पास आधार कार्ड है।

क्या धनी कार्ड पर कोई छिपा हुआ शुल्क है?

नहीं, कोई छिपे हुए शुल्क नहीं हैं। ग्राहकों को मामूली मासिक शुल्क पर 5 लाख @0% ब्याज तक की क्रेडिट लाइन मिलती है।

मैं धनी ऐप से कैसे शिकायत कर सकता हूं?

आप धानी कस्टमर केयर टीम से 0124-6165722 पर बात कर सकते हैं या हमें support@dhani.com पर ईमेल कर सकते हैं

Dhani Freedom card प्राप्त करने के लिए मुझे किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?

धनी वनफ्रीडम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको केवल आधार कार्ड की आवश्यकता है। यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आपको अपना केवाईसी पूरा करने के लिए अतिरिक्त दस्तावेज जैसे एड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।

निष्कर्ष

हम आशा करते है इस आर्टिकल से आपको Dhani app kya है ? Dhani app se loan kaise le in hindi ? धनी ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी दतावेज और eligibility क्या क्या है ? धनी आप से लोन कितने समय में मिलता है ? Dhani Personal loan interest rate कितना है ? लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है ? अदि के बारे में विस्तार से जाना । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हम इस प्रकार के किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । dhani app kya hai dhani app se loan kaise len 2021

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े:-

[New/Old] Vehicle loan kya hai aur kaise milge | Bike, Car Loan Processing fees

PPF kya hota hai in hindi ? PPF Account eligibility, benefits, Interest rate, PPF Loan

Business Loan kaise le ? Best Business loan Schemes | Business loan interest rate , return time

Loan lene से पहले जान ले ? लोन क्या हैं और कैसे ले | Loan kya hota hai

Paise kha invest kre | Best Money investment Options in India

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच