क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

pm kishan fpo

क्या है शर्ते 15 लाख लेने के लिए ? PM Kisan FPO Yojana 2020

क्या है इस पोस्ट में ?

हल ही में केंद्र सरकार ने Pm kisan fpo yojna के एक साल पूरे होने के अवसर पर चित्रकूट से देशभर में 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों (FPO) बनाने की योजना की शुरुआत की है।  देशभर में आने वाले अगले 5 वर्षो में 10,000 FPO गठित किए जाएंगे। जिससे करीब 30 लाख किसानों को लाभ होगा।

केंद्र सरकार शुरुआत में इस Pm Kisan FPO Yojana पर 4,496 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। इस Goverment Scheme के अंतर्गत किसान समूहों ( FPO Groups ) को 15-15 लाख की सहायता राशि दी जाएगी ।

 

Pm kisan FPO Yojna के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ?

देश के सभी किसान इस Goverment Yojna का लाभ ले सकते है । इस स्कीम के अंतर्गत किसान समूह FPOs को 15-15 लाख की सहयता राशि दी जाती है ।

PM_Kisan_Yojana

कितने किसान मिल के बना सकते है FPO ग्रुप ?

PM Kisan FPO Yojna के तहत कम से कम 11 किसान मिल कर अपना किसान उत्पादक संगठन (FPO-Farmer Producer Organisation) बनाना होगा ।

 

किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) को कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर करवाना अनवार्य है ।

पीएम किसान एफपीओ योजना का लाभ लेने के लिए  किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) को कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत करवाना अनवार्य है । PM kisan FPO को कंपनी एक्ट अधीन रजिस्टर किया जाएगा । जिस से PM kisan Group को कंपनी के सारे फायदे मिलेंगे । लेकिन फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPO) पर कॉपरेटिव एक्ट लागू नहीं होगा।

 

नियम और शर्तें

Terms and conditions for Pm kisan fpo Yojna

Category Details 
मैदान क्षेत्रों में कृषि संगठन की शर्तें ? यदि किसानों का एक समूह खेत में काम कर रहा है, तो उन्हें कम से कम 300 किसानों का समूह बनाना होगा।
यदि किसान 10 बोर्ड सदस्य बनाते हैं, तो एक बोर्ड सदस्य पर कम से कम 30 किसान समूह होने चाहिए।
पहाड़ी इलाकों में किसानो की शर्तें ?
पहाड़ी क्षेत्र के लिए, Pm किसान एफपीओ योजना से जुड़े कम से कम 100 किसानों का होना आवश्यक है।
इसके बाद ही उन्हें कंपनी का लाभ दिया जाएगा

 

PM किसान FPO योजना क्या है , पूरी डिटेल यह पढ़े:- केंद्र सरकार देगी किसानो को 15-15 लाख रुपए PM Kisan FPO Yojana 2020

आपकी फसल के नुक्सान की पूरी भरपाई केंद्र सरकार करेगी , यह पढ़े :- Pm kisan fasal bima 2020 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMKFBY)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच