क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

MP Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana (MMKSY)

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2022 – MP Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana (MMKSY) Apply, Courses List, Fees

Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana 2022 | मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना आवेदन | MP Kaushal Samvardhan Yojana Registration | Kaushalya Yojna (MMKY) | MMKSY Courses List , MP मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना रजिस्ट्रेशन 2022 , Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana 2022 MMKSY

मेरे दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय-समय पर बेरोजगारी दर को कम करने की पूरी कोशिश कर रही है। इस बेरोजगारी दर को कम करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुरू की है। दोस्तों क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है? मैं इस प्रणाली में कैसे पंजीकरण कर सकता हूं और आपकी पात्रता क्या है? इस प्रणाली में आवश्यक दस्तावेज क्या हैं? अगर आपका जवाब नहीं है, तो घबराएं नहीं, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कौशल संवर्धन योजना से जुड़ी तमाम अहम जानकारियां देने जा रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।

MP Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana (MMKSY)

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देगी। इस प्रणाली के तहत सभी बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते हैं और मुफ्त प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से सभी बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल का विकास करके नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे। बेरोजगार युवाओं के जीवन स्तर में सुधार करना। मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2021 मध्य प्रदेश में कौशल विकास मिशन का एक अभिन्न अंग है। सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत हर साल ढाई हजार युवाओं को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना से युवाओं को काम खोजने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त होगा।

जाने पीएम कौशल विकास योजना क्या है PM kaushal vikas scheme

MMKSY योजना का उद्देश्य – MP Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana

विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही कौशल संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में राष्ट्रीय मानकों के अनुसार (नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क अन्तर्गत) प्रमाणीकरण, एकरूपता लाते हुए प्रशिक्षण में गुणवत्ता एवं रोजगार अवसर में वृद्धि लाना हैं। एवं मांग अनुसार ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करना जिसकी पूर्ति परम्परागत आई.टी.आई. पाठ्यक्रमों से करना संम्भव नहीं हैं।

Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana Key Features

Scheme Nameमुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना – MMKSY
आर्टिकल किसने लांच कियामध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीमध्य प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यसभी बेरोजगार युवाओं के कौशल को विकसित करके रोजगार प्राप्त करने में सहायता करना।
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें।
साल2021
Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana Points

मध्य प्रदेश कौशल संवर्धन योजना के लाभ और विशेषताएं – MP Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana benefits

  • मंत्रियों के लिए कौशल वृद्धि योजना के तहत राज्य में बेरोजगार युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत 15 दिन से लेकर 9 माह तक के प्रशिक्षण का प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • इस प्रणाली का लाभ उठाकर देश के सभी बेरोजगार युवा नौकरी पा सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 को संचालित करने के लिए सरकार ने कौशल विकास विभाग का कार्य निर्धारित किया है।
  • इस योजना के तहत सरकार ने हर साल 2.5 हजार युवाओं को कवर करने का लक्ष्य रखा है।
  • कौशल संवर्धन योजना के माध्यम से सभी बेरोजगार युवाओं के जीवन स्तर में सुधार होगा और वे आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • इस योजना के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

2022 Stand Up India scheme loan। 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन

MMKSY योजना में भाग लेने की पात्रता – Eligibility for MP Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana

  • 15 साल से अधिक उम्र के महिला या पुरूष।
  • एनएसक्यूएफ पाठ्यक्रमों के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमों के तहत न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है ।
  • आधार नंबर होना अनिवार्य है।
  • यह योजना सिर्फ युवाओं के लिए हैं
  • आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए

पात्रता हेतु आवश्यक दस्तावेज़ – Required Documents for for MMKSY Application

  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण प्रत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल आरक्षित वर्ग के युवाओं हेतु)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (केवल दिव्यांग युवाओं हेतु)

MMKSY कोर्स की लिस्ट – MP Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana Courses List

क्रमसेक्टरMMKSY Course NameTime
1एग्रीकल्चरट्रैक्टर ऑपरेटर (3 माह) माइक्रो इरिगेशन टेक्निशियन3 माह
2अपैरल मेड अपस एंड होम फर्निशिंगस्विंग मशीन ऑपरेटर (4 माह) सेल्फ एंप्लॉयड टेलर5 माह
3आटोमोटिवटैक्सी ड्राइवर (6 माह) आटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन (टू एंड थ्री व्हीलर)6 माह
4कैपिटल गुड्समैनुअल मेटल आर्क वेल्डिंग/ शिल्डिंग मेटल आर्क वेल्डर
Fitter- इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक असेंबली
Fitter- मैकेनिकल असेंबली
सीएनसी ऑपरेटर ट्रेनिंग (5 माह)
6 माह
5कंस्ट्रक्शनअसिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन
बार वेंडर एंड स्टील फिक्सर
मेसन जनरल 
कंस्ट्रक्शन पेंटर एंड डेकोरेटर
3 माह
6डोमेस्टिक वर्करजनरल हाउस कीपर2 माह
7इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयरडीटीएच सेट टॉप बॉक्स इंस्टॉलेशन एंड सर्विस टेक्निशियन (2 माह)
फील्ड टेक्निशियन- कंप्यूटिंग एंड पेरिफेरल
सीसीटीवी इंस्टॉलेशन टेक्निशियन
मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्निशियन
फील्ड टेक्निशियन होम अप्लायंस
2-3 माह
8फूड प्रोसेसिंगपिकल मेकिंग टेक्नीशियन
जेम, जेली एंड केचप प्रोसेसिंग टेक्निशियन
बेकिंग टेक्नीशियन
2 माह
9फर्नीचर एंड फिटिंग्सकारपोरेट वुडन फर्नीचर3 माह
10ग्रीन जॉब्ससोलर पीवी इंस्टॉलर (सूर्यमित्र)
सोलर पीवी इंस्टैलर (इलेक्ट्रिकल)
सोलर पीवी इंस्टलर (सिविल)
2 माह  
11आईटी एंड आईटीईएसडॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर3 माह
12प्लंबिंगप्लंबर जनरल4 माह
13रिटेलरिटेल ट्रेनी एसोसिएट
रिटेल सेल्स एसोसिएट
डिस्ट्रीब्यूटर सेल्समैन
2 माह
14सिक्योरिटीUnarmed सिक्योरिटी गार्ड2 माह
15टेलीकॉमटेलीकॉम टावर टेक्निशियन
ऑप्टिकल फाइबर टेक्निशियन
3 माह
4 माह
16टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटीट्रैवल कंसलटेंट2 माह
17बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस (बीएफएसआई)अकाउंट एग्जीक्यूटिव
लाइफ इंश्योरेंस एजेंट
2 माह
3 माह
MPSSDEGB Courses List

MPSSDEGB login

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना 2022 पंजीकरण – Online Registration for MMKSY

मध्य प्रदेश कौशल विकास मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर एमएमकेएसवाई 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप पूरी प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssdm.mp.gov.in पर जाना होगा
  • अब पेज मेनू में मौजूद “Candidate Registration” टैब पर क्लिक करें
  • लिंक पर क्लिक करने पर उम्मीदवार सत्यापन के लिए MPSSDEGB पोर्टल पर एक नया पेज खुल जाएगा
  • यहां आवेदक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर सकते हैं और फिर वेरिफाई बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके बाद पंजीकृत मोबाइल फोन नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और सत्यापित करें। फिर MP मुख्‍यमंत्री कौशल संवर्धन योजना (MMKSY) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • आवेदक इस पंजीकरण फॉर्म को आधार या वीआईडी ​​नंबर से भर सकते हैं और फिर अगले पंजीकरण चरण पर आगे बढ़ने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • उम्मीदवारों को अब एक पंजीकरण आईडी / यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा। उम्मीदवार अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके “लॉगिन” कर सकते हैं
  • मुख्यमंत्री कौशल समर्थन योजना (एमएमकेएसवाई) ऑनलाइन फॉर्म को पूरा कर सकते हैं।
MMKSY Application Form online
MMKSY Application Form online

सवाल जवाब (FAQ)

मुख्यमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम किस राज्य में लागू किया गया है?

मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री कौशल वृद्धि कार्यक्रम में पंजीकरण कैसे करें?

इस योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए, आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन पत्र भरना होगा, और उसके बाद ही आप कार्यक्रम में भागीदार बन सकते हैं।

मध्य प्रदेश कौशल संवर्धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

मुख्यमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम की आधिकारिक वेबसाइट ssdm.mp.gov.in है

MMKSY प्रोग्राम का दूसरा नाम क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार की योजना का दूसरा नाम मुख्यमंत्री कौशल्या योजना है।

मधयप्रदेश मुखयमंत्री कौशल विकास योजना कोर्स की फीस कितनी है ?

कोई फीस नहीं है , यह बिलकुल निशुल्क है ।

कौशल प्रशिक्षण क्या है?

कौशल प्रशिक्षण उच्‍च प्रभाव गहन श्रम क्षेत्रों जैसे कंप्‍यूटर प्रौद्योगिकी, परिधान प्रौद्योगिकी, प्‍लास्टिक प्रौद्योगिकी, खुदरा क्षेत्र, आतिथ्‍य सत्‍कार, स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, खाद्य प्रसंसकरण आदि में प्रदान किया जाता है ।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको मधयप्रदेश मुखयमंत्री कौशल विकास योजना 2022 क्या है ? MP Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana उदेशय क्या है ? MP Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana courses क्या क्या है ? Online MP Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana application kaise apply kre ? MMKSY course Eligibility and Required documents क्या क्या है ? MMKSY Course Fees कितना है ? आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है । अगर आपका कोई क्वेश्चन है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच