Widow Rights in Husband's Property in Hindi

संपत्ति ही नहीं गुजरा भत्ता का भी हक़ है, जानें विधवा महिलाओं के अधिकार | Widow Rights in Husband’s Property in Hindi

एक नहीं अनेको इस प्रकार के केस देखने को मिलते है के पति के मौत के बाद पत्नी को घर से निकल दिया जाता है । ताकि Vidhwa Wife Husband Property पर अपना कब्जा न कर ले। पर ऐसा क़ानूनी रूप से गलत है , क्योके के पति की मौत के बाद Husband Property Par Widow Wife Right है । पर अगर ऐसा होता है तो Widow Court Case कर सकती है आपने लिए ससुर से भरण पोषण की मन कर सकती है । और देखे तो According to Law ससुर को अपनी Vidhwa Bahu Alimony देना होगा।