क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Insurance Absolute Assignment in Hindi | Absolute Assignment Kise Kehte hai

हेलो दोस्तों, Absolute Assignment Kise Kehte hai क्या आपको पता है ? Absolute Assignment एक प्रकार का Insurance के क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाला एक Technical शब्द है। अगर आप Insurance में काम करते हैं तो आपको इसका मतलब जरूर मालूम होगा। लेकिन अगर आपने कोई भी Insurance Plan अपने लिए खरीदा है तो वहां पर आपको यह शब्द लिखा हुआ दिखाई पड़ जाएगा, ऐसे में आपके मन में सवाल आएगा कि आखिर में इसका Absolute Assignment meaning क्या होता है? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है हम आप से अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े हैं आइए जानें-

Endowment insurance kya hai | Term Insurance vs Endowment Insurance

Absolute Assignment Kise Kehte hai

Absolute assignment एक Policy holder को पॉलिसी के अपने स्वामित्व को किसी अन्य पार्टी को Policy Transfer करने के लिए referenced करता है। यहां पर हस्तांतरण का मतलब होता है कि पॉलिसी के अंदर जितने भी Insurance Policy coverage हैं वह सभी नामित पार्टी के नाम पर जाएगा। पॉलिसी के मूल मालिक को ऐसा करने के लिए अपने कारणों को बताने की आवश्यकता नहीं है और न ही उसे हस्तांतरण के लिए कोई शर्त निर्धारित करने की आवश्यकता है।

Beema Tharak अपने सभी अधिकार दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर रहा है इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे अपने पॉलिसी को सगे संबंधित को उपहार के रूप में देना या उसके ऊपर अधिक कर्ज है उसे उतारने के लिए।

Absolute Assignment Kise Kehte hai
Insurance Absolute Assignment meaning in Hindi

आसान भाषा में कहे तो जब को एक आदमी कोई Insurance Policy buy करता है पर वह किसी और के लिए जनि के उसके नाम पर ट्रांसफर कर देता है । जिसे हम Insurance Policy Transfer Absolute Assignment कहते है । इसके बाद उस Insurance policy benefits पर Insurance Policy buy करने वाले का कोई हक़ नहीं रहता , इसका पूरा बेनिफिट्स एंड claim second person को मिलता है।

Insurance Policy Transfer to Second Person | Absolute Assignment meaning in Hindi

Insurance Policy kisat kaun deta hai ?

भले ही Policy Holder अपने सभी अधिकार और विशेष अधिकार को छोड़ देता है फिर भी Insurance Policy kisat pay के लिए वही जिम्मेदार होगा। अगर नए मालिक को पॉलिसी स्थापित होने के बाद भी मूल्य मालिक को बीमा की जो प्रीमियम है उसे भुगतान करने के लिए कहा जा सकता है। सबसे बड़ी बात है कि यदि नामित पाछे बीमा के प्रीमियम को चुकाने में विफल रहता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मूल मालिक यानी बीमा धारक को आएगी जिसने अपना बीमा दूसरे व्यक्ति के नाम पर किया है।

क्या है दुर्घटना होने पर वर्कर को मिलने वाला मुआवजा | Workmen compensation insurance in Hindi

Insurance Absolute Assignment Example

विकास पांच लाख का बीमा पॉलिसी का इस Insurance Term Policy को अपने दोस्त शुभम के नाम पर करना चाहता है। इस प्रकार, इस Insurance Policy मामले में, वह शुभम के नाम पर Full Assignment करना चाहता है, जैसे कि Death Claim या Insurace Maturity Return आय का भुगतान सीधे उसे किया जाता है। ऐसे में राहुल ने जो पॉलिसी दिया था उस पॉलिसी पर राहुल के परिवार वालों का कोई भी अधिकार नहीं रहेगा और ना ही राहुल का जिसने इस Insurace Life term Plan के लिए पाय किया है।

क्या Absolute Assignment के बाद अगला new Policy holder आगे किसी को transfer कर सकता है ?

इस प्रकार के पॉलिसी पर Absolute Assignment होने के बाद, अजय पॉलिसी का पूर्ण स्वामी बन जाता है। वह चाहें तो किसी और कारण से इसे फिर से किसी और को ट्रांसफर कर सकते हैं। इस प्रकार के Assignment को बिना किसी अतिरिक्त उपवाक्य के संलग्न किया जाता है जिसे Absolute assignment कहते हैं I

FAQ

Absolute Assignment का क्या अर्थ है?

निरपेक्ष असाइनमेंट , संपूर्ण समनुदेशन

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Insurance policy transfer kya hai ? Insurance policy transfer ko Absolute Assignment kehte है ? Absolute Assignment meaning in hindi ? Policy Absolute Assignment rules and Condition की exmple के साथ देखा है। अगर आपका की अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच