क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

csc-seva-gas-agency-2021

[2021] CSC Gas agency apply | अब आप भी CSC gas distributor बन सकते है ?

क्या आपके इलाके में गैस सप्लाई की दिकत है ? क्या आप इस LPG gas supply problem का समाधान चाहते है । इसी समस्या को दूर करने के लिए ही केंदर सर्कार ने CSC digital seva center में और सुविधा जोड़ने के तहत CSC Gas seva center apply करने का अवसर दिया है ।

अगर आप पहले से CSC seva kendar चला रहे है तो आप इस Sub gas agency के लिए अप्लाई कर सकते है । CSC lpg gas dealership apply process क्या है । इसकी पूरी जानकारी हम यह देने जा रहे है । पूरी जानकारी के किए पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े ।

CSC Vle gas seva center क्या है ?

जैसे के आप जानते ही है के Digital seva center से पहले से ही bharat sarkar बहुत सी सुविधा एक ही छत के निचे मुहैया करवा रही है । इसी में अब Lpg gas distribution करने की सुविधा भी देने जा रही है । अगर आप पहले से CSC seva सेंटर चला रहे हो तो आप इस CSC gas supply center apply कर सकते है ।

CSC gas agency से आप तीनो कंपनी Bharat gas , HP Gas , Indane Gas में से किसी एक कंपनी के lpg cylinder sale कर सकते है । इसके इलावा आप Gas connection apply भी कर सकते है ।

यह भी पढ़े :- डिजिटल सेवा सेंटर के लिए कैसे अप्लाई करे ? CSC center Online Apply

 

CSC गैस सेवा सेंटर के लिए योग्यता

  • Gas agency से 15 किलोमीटर दूर होना चाहिए ।
  • एक CSC Vle एक ही कंपनी के CSC gas supply kendra के लिए अप्पकी कर सकता है । अगर आपने bharat gas csc gas seva center के लिए अप्लाई किया है तो आप Indane , HP csc gas centre apply न करे ।
  • 1000 रुपए security fees
  • काम से काम 150 sqr feet space गैस सिलिंडर स्टोर करने के लिए

Required Documents for CSC gas agency

CSC gas seva distributorship required documents की लिस्ट निचे दी गयी है :-

  • आधार card
  • PAN Card
  • CSC id card
  • Bank अकाउंट
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • 100 रुपए का stamp paper
  • Distributor agreement papers

CSC Small Gas एजेंसी को और किस नाम से जाना जाता है ?

इस CSC gas एजेंसी को CSC Mobile gas supply center , CSC Lpg gas distributor , Suvidha center gas supply , CSC gas agency , CSC Vle gas ageny अदि के नाम से जाना जाता है ।

यह भी पढ़े :- हर महीने पाए 3000 रुपए पेंशन ।Pm Kisan maandhan योजना

 

CSC Lpg Gas Agency Apply कैसे करे ?

Small gas agency apply process बहुत ही आसान है । इसके लिए आपको निचे दिए स्टेप फॉलो करने पड़ते है ।

CSC gas distributor agreement paper sign करे ।

इसके लिए सबसे आपको अपने नजदीकी Gas distributor के साथ आपको Sub agency apply करने के लिए 100 रुपए का Stamp paper sign करना पड़ता है । इसके बाद इसी फॉर्म को online Digital seva kender portal पर अपलोड करना होता है । csc gas dealership registration application form download करने के लिए निचे लिंक दिए गए है ।

Download CSC Vele and Gas distributor agreement form Pdf

Download CSC Vele and Gas distributor agreement form Doc

Online apply for CSC Gas agency Portal

CSC Vle gas agency form online submit करने के लिए आपको निचे दिए स्टेप फॉलो करने पड़ेगे :-

  • सबसे पहले digitalseva.csc.gov.in पर जाए ।
  • यह पर अपना CSC Vle login करे ।
  • CSC portal login करने के बाद आपको CSC Lpg Gas Distributorship Registration के पेज पर जाना है ।
  • यह आपको LPG distributor through CSC पर क्लिक करना है । आपके सामने CSC Gas center application form ओपन ही जाएगा ।
  • इस CSC vele gas distributor application form को फिल करे ।
  • गैस डिस्ट्रीब्यूटर के साथ किया CSC vle and gas distributor agreement stamp paper upload करे ।
  • इस फॉर्म को सबमिट करे ।
apply cscs gas dealer
CSC Vle Gas Dealership Application Form Apply process

नोट :- अगर आपको इस online CSC vle gas agency apply करने के कोई problem आ रही है तो आप अपने सीएससी डिस्टिक मैनेजर की मदद ले सकते हैं और अपना एग्रीमेंट साइन करवा सकते हैं ।

CSC gas center से मिलने वाली सुविधाए

  • CSC gas agency अपने यह पर Ujjwala Yojana Gas connection अप्लाई कर सकता है ।
  • अपने यह से Domestic और commercial gas connection अप्लाई कर सकता है ।
  • CSC lpg vekreta अपने है से Gas booking कर सकता है । इसके लिए किसी भी ग्राहक को कहीं दूसरी जगह चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • Sub gas CSC agency अपने एरिया में अपने टेम्पू या गाड़ी से Gas delivery भी कर सकता है ।
  • Small CSC vle gas agency अपने यह से सभी प्रकार सके सिलिंडर सप्लाई कर सकता है । जिसमे 5 किलो , 14.2 किलो , 19 किलो के सभी gas cylinder शामिल होंगे ।

CSC Vle Gas Distributor Commission list

  • प्रत्येक Gas की बुकिंग पर CSC vele gas agency को 2 रुपए कमिशन मिलेगा।
  • उज्ज्वला योजना नया कनेक्शन अप्लाई करने पर 20 रुपए अप्लाई करने वाले consumer से लिए जाएगे।
  • ग्रामीण इलाकों में और कस्बों में Gas cylinder supply करने के लिए 10 रुपए चार्ज मिलेगा ।

नोट :- डीलरशिप मिलने के बाद गैस सिलेंडर सप्लाई करने के लिए एक गैस सिलिंडर के हिसाब से आपको 10 रुपए कमीशन गैस डीलर देता है । जिसके साथ अपने CSC vle gas distributorship agreement sign किया है ।

 

सवाल जवाब

क्या CSC digital seva center  इस CSC gas agency के लिए अप्लाई  कर सकता है ?

हाँ जी , कोई भी Digital seva center अपने इलाके में CSC lpg डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए अप्लाई कर सकता है ।

CSC Gas distributorship लेने के लिए कितने रुपए का चार्ज लगता है ?

इस के लिए आपको 1000 रुपए शुल्क देना पड़ता है ।

इस Sub gas agency लेने के लिए कितने का Stamp paper लगता है ?

आपको अपने नजदीकी gas distributor के साथ agreement करने के लिए 100 रुपए का stamp paper पर CSC vle and Gas dealer agreement print कराना पड़ता है ।

क्या CSC vele gas विक्रेता अपने एरिया में gas home delivery कर सकता है ?

हाँ जी , CSC vle gas distributor अपने एरिया में Gas supply कर सकता है । पर इसके लिए 10 रुपए चार्ज लिए जाते है ।

क्या कोई CSC digital center में gas connection apply कर सकता है ?

हाँ जी । अगर CSC digital seva kendar के पास CSC gas agency है , तो आप वह पर जाकर गैस कनेक्शन अप्लाई कर सकता है ।

निष्कर्ष

हम आशा करते है इस आर्टिकल से आपको CSC gas cylinder dealership apply कैसे करना है ? CSC Vle gas agency agreement with gas dealer form download खा से करना है ? online apply for CSC gas agency application process क्या है ? CSC gas distributor required documents क्या क्या है ? अदि की पूरी जानकारी मिल गयी होगा । इसी तरह की किसी और जानकरी कजे साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।

आप ज्यादा जानकारी के हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है । आप अपने विचार Contact us या Guest Post के माधियम से हमे भेज सकते है ।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच