क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

aarogya-setu-app

कहीं करोना संक्रमित के संपर्क में तो नहीं आप- Download AarogyaSetu app

देश में करोना ने भयानक रफ़्तार पकड़ रखी है । कहीं करोना संक्रमित के संपर्क में तो नहीं आप जानने और Covid-19 को कंट्रोल करने के लिए  इस को कंट्रोल में करने के लिए सर्कार बहुत से उपाए कर रही है। हाल ही में भारत सर्कार ने Covid-19 ट्रैकर ऐप ‘आरोग्य सेतु’ ( Aarogya setu app ) लांच किया है ।

इस Aarogya setu ऐप का उद्देश्य आपको यह जानकारी मुहैया कराना है ।कि आप जाने-अनजाने किसी कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमित इंसान के संपर्क में आए हैं या नहीं।

Arogya setu app कोरोना से बचने में कैसे मदद करता है। Covid-19 एरिया कैसे बताता है , Aarogya setu app डाउनलोड कैसे करते है।  AarogyaSetu app सेटअप कैसे करते है। पूरी जानकारी निचे विस्तार से दे रहे है।

 

आरोग्य सेतु का अर्थ क्या है ? what is meaning of Aarogya setu ?

आरोग्य सुते का संस्कृत में मतलब है ब्रिज ऑफ हेल्थ। इस आरोग्य सुते का उद्देश्य यह है कि यह इस बात की जानकारी देगा कि जाने-अनजाने में आप किसी कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमित इंसान के संपर्क में आए हैं या फिर नहीं।

 

aarogyasetu-app

 

आरोग्य सेतु ऐप क्या है ? what is Aarogya setu app ?

अरोग्या सेतु COVID-19 के खिलाफ भारत वासियो की संयुक्त लड़ाई में भारत के लोगों के साथ आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित एक मोबाइल एप्लिकेशन है।

Aarogya सेतु को भारत सरकार, विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग की पहल को बढ़ाने के उद्देश्य से है। जो COVID-19 के संचालन से संबंधित जोखिमों, सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रासंगिक सलाह के बारे में एप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने और उन्हें सूचित करने में सक्षम है।

यह आपको आपके नजदीकी करोना पाजेटिव (COVID-19) संक्रमित इंसान के बारे में बताता है । अपने नजदीकी Covid-19 सेंटर की जानकारी मुहैया करवाता है । ताकि आप समय रहते अलर्ट रहे और सरकार की इस Covid-19 की इस जंग में उनका साथ दे सके ।

 

आरोग्य सेतु ऐप कैसे करें डाउनलोड ?

यह ऐप एंड्रॉयड और एप्पल दोनों स्मार्टफोन यूजर के लिए फ्री उपलब्ध है ।

आरोग्य सेतु ऐप एंडॉयड ( Android Aarogya Setu app )

अगर आप एंडॉयड यूजर है तो आप प्ले गूगल प्ले स्टोर से आप इसे डाउनलोड कर सकते है । गूगल प्ले स्टोर पर जाकर  AarogyaSetu सर्च करें। आपको जिस अप्प में दिल का आइकॉन होगा उसे डाउनलोड कर लेना है ।

आपको आरोग्य सेतु जैसे बहुत से आप लिस्ट होंगे । पर आप ओरिजिनल ऐप  AarogyaSetu app ही डाउनलोड करे । सही आरोग्य सेतु अप्प NIC eGov Mobile Apps दुवारा अपलोड किया गया है ।

आरोग्य सेतु ऐप एप्पल ( IOS Aarogya Setu app )

इस के लिए आप Apple App Store पर जा के AarogyaSetu ios app डाउनलोड कर सकते है ।

arogya-setu-app

आरोग्य सेतु ऐप सेटअप कैसे करे ?

आरोग्य सेतु ऐप सेटअप एंड रजिस्टर करने का प्रोसेस काफी आसान है। सबसे पहले इस को google play स्टोर या Apple app स्टोर से डाउनलोड करे । इसके बाद निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे :-

  1. AarogyaSetu ऐप को ओपन करे ।
  2. सबसे पहले अपनी भाषा का चुनाव करे ।
  3.  अगले पेज का उद्देश्य , कैसे काम करता है की पूरी जानकारी दी गई है।
  4.  इसके बाद रजिस्टर Register Now ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. Aarogya अप्प आगे  ब्लूटूथ और लोकेशन सेटिंग को ऐनेबल करने के लिए कहेगा ।आपसे मूवमेंट को एक्सेस करने के लिए अनुमति मांगेगा।
  6.  इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे ।
  7. इसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी ( OTP ) आएगा।
  8.  ओटीपी दर्ज करें।
  9. इस के बाद आप में लॉगिन हो जाते है ।

 

आरोग्य सेतु कैसे काम करता है ?

  • आपकी लोकेशन के हिसाब से यह बताता है के आप आप कोरोना वायरस की किस कैटेगरी में आते हैं- लो-रिस्क या फिर हाई-रिस्क।
  • अगर आप Covid-19 के High Risk कैटेगरी में आते है। तो AarogyaSetu ऐप को तुरंत पास के टेस्ट सेंटर जाने की भी सलाह देगा।
  • इस AarogyaSetu app में अलग-अलग राज्यों के कोरोना वायरस हेल्प सेंटर्स के फोन नंबरों की पूरी लिस्ट जारी की गई है ।
  • आप घर बैठे पता लगा सकते है के आप कोरोना से संक्रमित है या नहीं । इस ऐप के सेल्फ असेसमेंट टेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करे और कोरोना से संबधित पूछे गए सवाल के जवाब दे ।
  • यह ऐप आपको यह भी बताएगा कि अगर आप कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े लक्षण जैसे- लगातार बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानी से जूझ रहे तो उसमें क्या करना है।
  • इस ऐप के जरिए आपको सेल्फ आइसोलेशन की भी पूरी जानकारी दी जाएगी।

 

इन भाषाओं में है उपलब्ध यह ऐप

आरोग्य सेतु ऐप कुल 11भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इनमें इंग्लिश, हिन्दी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, मराठी, बांग्ला और पंजाबी शामिल हैं। आप कोई भी भाषा सेलेक्ट कर सकते है ।

 

उम्मीद करता हु के आपको इस लेख में माध्यम से आरोग्य सेतु ऐप क्या है। आरोग्य सेतु ऐप काम कैसे करता है। AarogyaSetu सेटअप कैसे करने है। AarogyaSetu किन भाषा में उब्लब्ध है की पूरी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के कम्पलीट जानकारी के यह रोजाना लेख पब्लिश किए जाते है। कुर्प्या इस पेज को लिखे करे और आपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच