आपने भी अपने फ्यूचर बेबी की प्लानिंग कर रखी है ! जिस कारन आप समय से पहले बेबी नही लेना चाहते हो लेकिन फिर भी कई बार अपने partner के साथ physical होते समय गलती से Sperm आपके partner के अंदर चला जाता है ! जिससे की pregnent होने का खतरा बढ़ जाता है या फिर प्रेग्नेट हो जाता है !

Next

Prega news Test Kit

ऐसे में यदि आपको सही से पता नही लग रहा है की आप कही प्रेग्नेट तो नही हो तो ऐसे में आप Pregline Pregnancy Test Kit या फिर Peganews Pregnancy Test Kit का उपयोग कर सकते हो !

मैं कब चेक कर सकती हूं कि मैं प्रेग्नेंट हूं या नहीं?

आप periords के पहले दिन से ही Pregnancy Test कर सकती हो । हाँ अगर आपको नहीं पता के आने वाला मासिक धर्म कब है तो आप जब आपने पिछली बार असुरक्षित यौन संबंध बनाया था उसके 21 दिन बाद कर सकती हो।

Prega News कैसे यूज़ करे जाने Steps

Pregnancy Test करने के लिए आपको सबसे पहले सुबह उठना है और बिना कुछ खाए पिए सबसे पहले आपको किसी कंटेनर में आपको अपना कुछ यूरिन collect कर लेना है

Prega News कैसे यूज़ करे जाने Steps

उसके बाद आपको Pregnancy Test Kit के ड्रोपर की मदद से आपको Pregnancy Test Kit की स्ट्रिप पर डालना है

Prega News कैसे यूज़ करे जाने Steps

इसके बाद आपको 2 से 5 मिनट तक इंतज़ार करना होगा ! कुछ ही देर में आपकी Pregnancy Test Kit के उपर कुछ निशान दिखाई देंगे !

Prega News Result कैसे दिखता है?

1 Pink Line - Negetive 2 Pink Lines - Positive 1 Pink + 1 Blue - Test Fail 

Prega News Test Fail होने पर क्या करे ? 

आपका Pregnancy Test फ़ैल हो चूका है ! अब आपको Pregnancy Test के लिए दुबारा Pregnancy Test Tube का इतेमाल करना होगा !

आप गर्भवती हो या नहीं बिना किट के कैसे पता लगता है ?

वैसे बात करे तो हर लड़की का Periords आने का Time होता है जो के निश्चित टाइम के बाद दुबारा से आते है । अगर आपका Periords Miss हो गया है तो यह आपके Pregnant होने का संकेत हो सकता है।