Law and Act

संपत्ति ही नहीं गुजरा भत्ता का भी हक़ है, जानें विधवा महिलाओं के अधिकार | Widow Rights in Husband’s Property in Hindi

हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल में हम बात करेंगे जिसकी कोई बात नहीं करता है वह है इस देश की विधवा महिलाओं के अधिकार। पीटीआई के मौत के बाद पत्नी को विचारी बना दिया जाता है और उसके हक्को पर डाका डाला जाता है । पर हम आपको आज बताएगे widow rights in india hindi या कहे के Vidhwa Wife Rights in property के बारे में विस्तार से बात करेंगे। widow rights in hindi में जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े । आइए Widow Rights in Husband Property in Hindi में जानकारी के आगे जानते है ।

कितना पुराना है विधवा हक़ का कानून

widow rights in india की बात करे तो यह समाज सुधार आंदोलनों के दौर में 16 जुलाई 1856 को देश में उच्च वर्ग की हिंदू विधवाओं के विवाह को कानूनी मान्यता मिली थी। पहले, हिंदुओं में उच्च जातियों की विधवाओं को पुनर्विवाह की अनुमति नहीं थी। उस समय ब्रिटिश सरकार द्वारा इस कानून को लागू करने में सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वरचंद विद्यासागर का बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने अपने बेटे का विवाह भी एक विधवा से किया ताकि विधवा विवाह हिंदुओं में लोकप्रिय हो। देश में न्यायपालिका ने समय-समय पर विधवाओं के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिसके चलते इस में लगातार Vidhwa ke Hakk जुड़े statements जुड़ते गए । आइए आज हम इन्ही Vidhwa Rights in Hindi में बात करेंगे।

ससुर से भरण-पोषण की मांग कर सकती है विधवा बहू

एक नहीं अनेको इस प्रकार के केस देखने को मिलते है के पति के मौत के बाद पत्नी को घर से निकल दिया जाता है । ताकि Vidhwa Wife Husband Property पर अपना कब्जा न कर ले। पर ऐसा क़ानूनी रूप से गलत है , क्योके के पति की मौत के बाद Husband Property Par Widow Wife Right है । पर अगर ऐसा होता है तो Widow Court Case कर सकती है आपने लिए ससुर से भरण पोषण की मन कर सकती है । और देखे तो According to Law ससुर को अपनी Vidhwa Bahu Alimony देना होगा।

[125 CRPC] पत्नी को गुजारा भत्ता देने से कैसे बचें ? Avoid paying alimony to wife

दूसरी शादी के बाद पहले पति की संपत्ति में हक – Rights widow after remarriage

कोई भी हिंदू विधवा दूसरी बार शादी भी करती है, तो भी उसे अपने पहले पति की संपत्ति पर पूरा अधिकार होगा। यह फैसला कर्नाटक हाई कोर्ट ने दिया है। क्योके कानून कहता है ले Husband के बाद उसकी प्रॉपर्टी पर Property Law के तहत श्रेणी 1 में पहला नाम पत्नी का ही होता है । इस लिए पति की मौत के बाद Widow Wife Rights on Husband Property पूरा है फिर चाहे वह दूसरी शादी करे या न करे। Husband’s Property me Widow Wife ka Kitna Hakk

Widow Rights in Husband Property in Hindi में आगे बात करते है उसके बच्चे और Widow Wife Death के बाद मायके वालो का कितना हक़ है ।
Husband’s Property me Widow Wife ka Kitna Hakk

Widow Rights in Husband Property in Hindi

सुप्रीम कोर्ट ने एक विधवा महिला को गुजारा भत्ता के अधिकार से संबंधित एक मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया कि हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 की धारा 14 (1) के तहत, एक हिंदू विधवा Husband Property की देखभाल करती है तो पति के मरने के बाद भी पत्नी का उस पर पूरा अधिकार होता है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि यह फैसला 1956 के एक्ट की धारा 14(1) के आधार पर लिया गया है। इसके तहत हिंदू विधवा के सीमित हित का अधिकार स्वत: ही पूर्ण अधिकार हो जाता है। यह स्पष्ट है कि एक महिला की संपत्ति, चाहे वह 1956 के अधिनियम के लागू होने से पहले या बाद में अर्जित की गई हो।

पहले पति की संतान भी दूसरे पति की संपत्ति में हकदार

जैसे के आप जानते हो है के हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 अनुसार किसी प्राणी की मृत्यु होने पर उसकी प्रॉपर्टी उसके वारिसों को जाती है। जिसके चलते अगर विधवा की भी मौत हो जाती है तो वह आपने पीछे कोई वसीयत नहीं छोड़ के जाती तो उसकी Property उसके बेटे और बेटी सभी संतानो जो जायज या नजायज तरिके से हुई हो को बराबर मिलेगी। हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम की धारा 15 के तहत, एक हिंदू विधवा को अपने दूसरे पति से जमीन विरासत में मिल सकती है। साथ ही पहली शादी से पैदा हुए उसके बच्चे भी दूसरे पति की जमीन के वारिस हो सकते हैं।

पति की कमाई और संपत्ति में पत्नी का कितना हक़ | Patni ka Pti ki property me adhikar

विधवा के मायके वालो को मिल सकती है सम्पति

जैसे के हम देखते है के कुछ लोग आपने Property को वसीयत से माधियम से किसी अन्य के नाम पर कर देते है । ऐसा इस Widow case भी हो सकता है अगर विधवा विरासत में मिली आपने Husband Property को Vasiyat के जरिये आपने किसी मायके वाले रिश्तेदार के नाम Propert Transfer कर सकती है। हिंदू विधवा को जीवन निर्वहन का अधिकार ‘सिर्फ औपचारिकता’ नहीं बल्कि आध्यात्मिक और नैतिक रूप से भी है। सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी साल 2015 में एक मामले की सुनवाई के दौरान की थी। 

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Vidhwa ke Pati ki Property me Adhikar क्या क्या है ?Widow Rights in Husband’s Property in Hindi? क्या पति के मरने के बाद Wife Husband Property Claim कर सकती है ? अगर विधवा को घर से निकले तो क्या करे ? विधवा का विरासत में मिली संपत्ति पर कितना अधिकार। हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Widow Rights on Husband’s Property के बारे में डिटेल में जानकारी मिला होगा। अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

7 months ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

9 months ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

10 months ago

कैसे चेक करे कहां-कहां यूज हुआ है आपका आधार कार्ड – How to Check Aadhaar Authentication History Online

How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…

10 months ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

11 months ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

11 months ago