Option Trading किसे कहते है जाने आसान भाषा में

Option Trading किसे कहते है जाने आसान भाषा में

Dashed Trail
Dashed Trail

जैसे के Option Trading के नाम से ही पता लग रहा है की Option का चुनाव, इसके लिए आपको अपनी पसंद के अनुसार Call या Put आदि में से किसी एक को चुनना होता है और फिर उसको Profit के साथ बेच कर अपने लिए मुनाफा कमाना होता है।

Stock Option Trading एक ऐसी Trading है जो आपको खास तारीख तक खास कीमत पर Securities को खरीदने का अधिकार देती है लेकिन कोई दायित्व का अधिकार नही प्रदान करती है।

जिसमे आपको अपने Stocks या index समय के अंदर ही Week से लेकर कुछ माह के बिच में बेचना होता है। जिसके चलते आपको Stocks sell करने पर Profit प्रदान होता है।

सके लिए आपको अपनी पसंद के अनुसार Call या Put आदि में से किसी एक को चुनना होता है और फिर उसको Profit के साथ बेच कर अपने लिए मुनाफा कमाना होता है। जिसे हम Option Trading के नाम से जानते है।

यह जरूरी नहीं है के हर वर Option Trading me profit ही हो , अगर अपेक सिलेक्टेड समय में आपकी Option Trade call या Option Trade Put Option में अपने मुताबिक नहीं जाता है तो आपको Loss भी हो सकता है ।

क्योके Option Trading closing time पहले से निर्धारित होता है , आपको उस समय पर ही Option Trade Close करना होता है, फिर चाहे Option Trade Profit में हो या Loss में।

Liked this story?

Share