क्या है डाटा हैक होने मुआवजा देने वाले Cyber Insurance के बारे में सुना है ?

क्या है डाटा हैक होने मुआवजा देने वाले Cyber Insurance के बारे में सुना है ?

Plus
Dashed Trail
Dashed Trail

Cyber Security insurance एक ऐसा insurance है जिसका उद्देश्य आपके business की Digital Secure रखना, आपके नंबर hidden रखना इसके अलावा आपके credit card, debit card, account details, licence व् अन्य प्रकार के data को सुरक्षित रखना होता है।

ऐसे में यदि बीमाधारक को digital रूप से किसी प्रकार की कोई भी हानी पहुचती है तो ऐसे में Cyber Security insurance आपको सुरक्षा प्रदान करती है और समय पड़ने पर Cyber coverage प्रदान करती है।

Types of Cyber insurance in India – Cyber security – Technology errors and omissions – Cyber liability

यह Cyber insurance kya hai आज कल डिजिटल इंडिया में काफी चर्चित मुद्दा है । क्योके सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है । जिसके चलते Digital Cyber Crime बहुत बढ़ गए है ।

यदि आप Cyber Security insurance buy करना चाहते है आप आसानी से Cyber Risk Insurance policy buy कर सकते है

Dashed Trail

Liked this story?

Visa अप्लाई कैसे करे निचे क्लिक करे

Share