iPhone यूजर्स को जल्द लेटेस्ट iOS अपडेट जारी किया जाएगा। इससे आने वाले दिनों में नए फीचर का अपडेट दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में

कब तक मिलेगा iOS 17 अपडेट

iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट को सितंबर के मध्य तक iPhone में रोलआउट किया जा सकता है। बता दें कि सितंबर में लॉन्च होने वाले iPhone 15 में लेटेस्ट iOS 17 अपडेट दिया जाएगा। इसी के साथ बाकी iPhone यूजर्स के लिए iOS 17 को रोलआउट कर दिया जाएगा।

iOS 17 के टॉप फीचर

लेटेस्ट iOS 17 में नया लाइव वॉइस मेल फीचर दिया जाएगा। साथ ही लाइव ट्रांसक्रिप्शन फीचर मिलेगा। मतलब आप किसी भी रिकॉर्डिंग का रियल टाइम ट्रांसलेशन कर पाएंगे।

iOS 17 के टॉप फीचर

 नया फीचर FaceTime फीचर आ रहा है। अगर किसी ने कॉल मिस कर दी है, तो यह फीचर एक वोडियो मैसेज भेज देगा।

iOS 17 के टॉप फीचर

iMessages के सर्च फिल्टर को अपडेट किया गया है। मतलब यूजर्स बस स्वाइप करके रिप्लाई दे सकेंगे। इसके अलावा ऑडियो मैसेज को ऑटोमेटिकली ट्रांसक्राइब करने का फीचर दिया गया है।

iOS 17 के टॉप फीचर

यूजर्स नए iOS 17 अपडेट में iMessage में लोकेशन शेयर कर पाएंगे।

iOS 17 के टॉप फीचर

ऑफलाइन मोड में भी मैप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। आईफोन यूजर्स अब किसी भी फोटो से सब्जेक्ट के स्टिकर बना सकेंगे। मोशन फोटो का उपयोग करके लाइव स्टिकर्स भी बना सकेंगे।

iOS 17 के टॉप फीचर

AirDrop का उपयोग करके किसी नए व्यक्ति के साथ फ़ोन नंबर स्वैप कर सकता है। नंबर और ईमेल पतों को साझा करने के लिए आपको बस इतना करना है कि फोन को एक साथ लाएं।

किसे मिलेगा अपडेट

iOS 17 अपडेट iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone 11, iPhone 12 सीरीज, iPhone 13 सीरीज, आईफोन 14 सीरीज को मिलेगा।