Pregnancy

Maximum How Many Days to Confirm Pregnancy | Pregnancy Me Kitna Samay Lagta Hai ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में Maximum how many days to confirm pregnancy के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की हर एक महिला का सिर्फ एक यही सपना होता है की वो प्रेग्नेंट हो ! जिसके चलते ऐसे में लोग प्रेग्नेंट होने के लिए अपने पार्टनर के साथ बहुत ही म्हणत करते है ! जिससे की वो भी प्रेग्नेंट होने का सुख अनुभव कर सके !

जिस कारन ऐसे में वो अपने सामने वाले से अक्सर कई बार सवाल पूछते रहते है की pregnancy me kitna samay lagta hai या फिर Maximum how many days to confirm pregnancy आदि जैसे word google पर सर्च करते रहते है ! यदि अप सच में जानना चाहते है की pregnancy kitne samay me confirm hoti hai तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको Pregnancy Confirm time के बारे में बारीकी से बताया है ! जिससे की आपको सही से पता लग सकेगा की प्रेगनेंसी को कन्फर्म करने के लिए लगभग कितना समय लगता है !

Maximum How Many Days to Confirm Pregnancy

Maximum how many days to confirm pregnancy?

हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेक्स करने के तुरंत बाद ही कोई भी महिला प्रेगनेंसी कंसीव नहीं कर पाती है, बल्कि इस प्रक्रिया में थोड़ा सा समय लगता है और आज के आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि सेक्स करने के बाद महिलाओं को कब गर्भधारण होता है और कब वह कंसीव करती हैं आपके मन में यह सवाल तो जरूर उठ रहा होगा कि कंसीव करने में कितना समय लग सकता है आइए इसके बारे में जानते हैं !

कितना समय कंस्ट्रक्शन में लगता है ?

सेक्स करने के 3 मिनट बाद ही कांसेप्शन गर्भधारण हो सकता है और इसे ज्यादा समय भी लग सकता है जैसे कि 5 दिन या 1 हफ्ता भी ! जब किसी महिला का एक फैलोपियन ट्यूब में पुरुष के स्पर्म से जाकर मिलता है तब ऐसी स्थिति में फर्टिलाइजेशन कहा जाता है और इस फर्टिलाइजेशन के लिए महिला का ओवुलुशन पीरियड होना चाहिए !

फर्टिलाइजेशन के 5 से 10 दिनों के बाद ही इंप्लांटेशन होता है ! जब एग गर्भाशय की लाइनिंग तक पहुंच जाता है तब ऐसी स्थिति में वह भ्रूण बनाने लगता है और इस प्रक्रिया को इंप्लांटेशन कहते हैं ! सेक्स करने के कुछ ही मिनटों के अंदर ही फर्टिलाइजेशन हो सकता है परंतु इसमें यह भी हो सकता है कि आपको 3 दिन भी लग जाएं !

बहुत सारे कैसेस में यह पाया गया है कि पुरुष के स्पर्म को फैलोपियन ट्यूब के जरिए गर्भाशय ग्रीवा तक पहुंचने में दो या फिर 3 मिनट का समय लग सकता है, परंतु फेलोपियन ट्यूब में ही स्पर्म अंडे से मिलता है ! अगर किसी महिला के शरीर में एक तैयार हो तो सेक्स के तुरंत बाद ही कांसेप्शन में ज्यादा से ज्यादा 3 मिनट लग सकते हैं अगर ऐसा नहीं है तो ज्यादा समय लग सकता है !

डॉक्टर की सलाह मानें तो महिलाओं के प्रजनन तंत्र में पुरुष का स्पर्म 5 दिनों तक भी रह सकता है, परंतु इसका यह अर्थ बिल्कुल नहीं है कि सेक्स करने के तुरंत बाद ही महिला प्रेग्नेंट हो जाएगी तो फिर Maximum how many days to confirm pregnancy, यदि आपने सोमवार के दिन संभोग किया है तब ऐसी स्थिति में आप गुरुवार को बॉलीवुड होती हैं ! इस प्रकार सेक्स करने के कई दिनों के बाद आप इनसेप्शन पा सकते हैं और प्रेग्नेंट हो सकते हैं !

How many days to confirm pregnancy ?

हर एक महिला में गर्भ धारण अलग होता है क्योंकि हर महिला का मासिक चक्र एवं शरीर भी अलग होता है ! इसलिए गर्भधारण का कोई भी सुनिश्चित समय नहीं है ऐसे कई सारे कारक होते हैं जिसके कारण महिलाओं को गर्भधारण करने में आसानी भी होती है और दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है !

यह उनकी क्षमता पर प्रभाव कर सकता है और इसमे उनकी उम्र, स्वास्थ्य, प्रजनन अंगों एवं तंत्र का मुख्य तौर पर रोल होता है जिसके अंतर्गत वे कितनी बार सेक्स करते हैं यह भी शामिल है ! कुछ महिलाएं सेक्स करने के तुरंत बाद ही प्रेग्नेंट हो जाती है और कुछ को समय ज्यादा लग जाता है ! इसीलिए इसका कोई भी संरक्षित समय नहीं है कि कितने समय में प्रेग्नेंट हो सकते हैं !

Read More: Condom Kya Hai | Condom Ka Upyog Kaise Kare?

Read More: Inovation meaning in hindi | innovation sentence example in hindi ?

सेक्स करने के बाद इंप्लांटेशन में कितना समय लगता सकता है ?

जब पुरुष का स्पर्म महिला के अंडे तक पहुंच कर उसे निश्चित करते हैं तब जाकर कंसेशन होता है और जब फर्टिलाइजेशन यानी की जो कि भूमि का रूप ले चुका होता है ! वह महिला के गर्भाशय की लाइनिंग तक पहुंचता है तब ऐसी स्थिति में इंप्लांटेशन होता है ! कई लोगों को ऐसा लगता है कि गर्भाशय में फर्टिलाइजेशन होता है परंतु ऐसा नहीं है बल्कि फेलोपियन ट्यूब में फर्टिलाइजेशन की प्रक्रिया होती है !

इनसेप्शन पूर्ण होने के पश्चात भ्रूण को गर्भाशय की लाइनिंग तक पहुंचने में भी इन प्लांट होने के लिए समय लगता है ! जिसमें विकास के कई चरण मौजूद है। इसे फेलोपियन ट्यूब से गर्भाशय में जाना पड़ता है फिर उसके बाद प्रक्रिया में कुछ दिन लगते हैं ! इतना होने के पश्चात होने वाला इंप्लांटेशन फर्टिलाइजेशन के करीब 5 से 10 दिनों के बाद होता है !

जैसे कि हम पहले भी आपको बता चुके हैं कि सेक्स करने के तुरंत बाद या फिर 5 दिनों के बाद भी फर्टिलाइजेशन होने की संभावना है ! इस हिसाब से सेक्स करने के 5 या फिर उससे अधिक से ज्यादा दिनों में इंप्लांटेशन हो सकता है, जिससे हम ज्यादा से ज्यादा 15 दिन गिन सकते हैं और यह हर महिला के शरीर पर निर्भर करता है !

सेक्स करने के बाद प्रेगनेंसी के लक्षण कब दिखाई देते हैं ?

Maximum how many days to confirm pregnancy या तो यूं कह लीजिए सेक्स के बाद प्रेगनेंसी के लक्षण कब देखते हैं तब ऐसी स्थिति में हम कुछ मिनट या दिनों के बाद फर्टिलाइजेशन होते ही प्रेगनेंसी का अनुमान लगा नहीं सकते, क्योंकि जब तक भ्रूण का पूर्ण रूप से इंप्लांटेशन नहीं हो जाता तब तक प्रेगनेंसी के लक्षण दिखाई नहीं देते और इंप्लांटेशन के बाद समय समय पर भी प्रेगनेंसी के लक्षणों को भी नहीं देखा जा सकता है !

वहीं पर कुछ महिलाओं को उनके पीरियड्स की तारीख गुजरने के दिन के बाद भी प्रेगनेंसी के लक्षण महसूस नहीं होते। सेक्स के पश्चात लगभग 7 दिनों के भीतर आपको प्रेगनेंसी महसूस हो सकती है आमतौर पर यह प्रेगनेंसी के लक्षण सिक्स के बाद ही दो से चार हफ्तों के भीतर नजर आने लगते हैं ! तब महिलाएं इस तरह समझ सकते हैं कि सेक्स के पश्चात कितने दिनों में वह गर्भवती हो सकती हैं !

Prega News kaise Use kare | Pregnancy Check kaise kare? Pregnancy Test at Home

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Maximum how many days to confirm pregnancy व् सेक्स करने के बाद इंप्लांटेशन में कितना समय लगता सकता है के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

8 months ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

9 months ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

11 months ago

कैसे चेक करे कहां-कहां यूज हुआ है आपका आधार कार्ड – How to Check Aadhaar Authentication History Online

How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…

11 months ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

11 months ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

12 months ago